गुरसराय BJP कार्यालय के पीछे ये काम कर रहे सपा के लोग! गुरसराय पुलिस ने नहीं लिया ACTION तो..
जी, हां! झांसी के गुरसरांय स्थित भाजपा जिला कार्यालय के पीछे एक खेत से लगे सरकारी सेक्टरों पर बीते कई सालों से सपा के गुंडों का कब्जा है। और स्थानीय भाजपा नेता कई सालों से परेशान है। अफसरों से न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन कब्जा धारी बालू माफिया हैं, और अफसरों के संपर्क में रहते हैं। इसलिए नापजोख भी सही ढंग से नही हो पा रही है। हद पार तो अब हो गई जब इन कब्जाधारियों ने भाजपा नेता को धमकाते हुए गरिया दिया और स्थानीय गुरसरांय पुलिस भाजपा नेता की शिकायत पर कार्यवाही की बजाय, उन्हें टरकाती रही। हालांकि भाजपा नेता ने हिम्मत नहीं हारी और शिकायती पत्र जिले के कप्तान साहब को स्पीड पोस्ट कर दिया। कप्तान का आदेश आया तो गुरसरांय पुलिस को बेमन से आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करना पड़ा।
पीड़ित भाजपा नेता ने एसएसपी को पत्र भेजते हुए लिख था कि प्रार्थी का एक खेत गुरसरांय में है।जिसका नं0 1883 है। जो भ० ज०पा० जिला कार्यालय के पीछे स्थित है। जिसके दोनो ओर सरकारी सेक्टर है। जिस पर दबंग लोगों ने पिछली समाजवादी पार्टी के सरकार के समय सरकारी सेक्टर पर कब्जा कर लिया था। जिसके लिये मै कानूनी प्रक्रिया निरन्तर करता रहा। जिस पर अनेको बार इसकी नाप भी हुयी। परन्तु अधिकारियों ने लीपापोती कर ली।
इस बार पुनः मैंने शिकायत तहसील दिवस में की। जिस कारण पुनः नाप हुई। जिसमें परगनाधिकारी महोदय गरौठा ने टीम का गठन करके मडोरी लेखपाल, गुरसरांय लेखपाल के अलावा पुलिस के माध्यम से पुनः नाप करायी। परन्तु कब्जाधारी समाजवादी पार्टी के दबंग है। जिनका पिछला रिकार्ड भी खराब है। इन लोगों ने एक जुट होकर लेखपालों को भी काफी धमकाया। जिस कारण लेखपाल पुनः नाप की कहकर चले गये ।
फिर मैंने पुनः दिनां० 21.08.2021 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर कार्यवाही अमल में आती तभी परगनाधिकारी महोदय ने इन असरदार लोगों को इसकी सूचना दी। चूंकि यह लोग बालू माफिया है, इसलिये अधिकारियों से सम्पर्क में है। जिस पर आज दि० 26.08.2021 को सुबह सुगर सिंह यादव कचीर, रामजी तिवारी धनौरा हाल निवासी भा०ज०पा० कार्यालय के पीछे गरौठा रोड ने मुझे फोन पर माँ बहिनों की गाली देकर जान से मारने की धमकी दी, और प्रदेश अध्यक्ष को भी गंदी गाली दी और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के साले को भी मैने मारा था, और हमारा आज तक कुछ नहीं कर पाया और मैं तुमको तो खेत पर देखते ही जान से मार दूंगा और कहा कि जब वे हमारे सामने कुछ नही लगते है तो तुम क्या कर लोगे तथा अन्य गंदी गालिया दी और कहा कि अगर खेत पर दिख गये तो जान से मार देंगे। प्रार्थी के पिता स्व० श्री श्याम बिहारी श्रीवास्तव जो भरतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे व आर०एस०एस० में प्रमुख रहे, की समाधि है। जिसमें प्रार्थी सुबह शायं) दीपक रखने जाता है। विपक्षी दबंग झगडालू किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। महोदय जी उपरोक्त प्रकरण से संबन्धित प्रार्थना पत्र दिनांक 26.08.2021 थाना गुरसराय थानाध्यक्ष को दिया जिस पर आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। जिससे सुगर सिंह यादव एवं रामजी तिवारी आदि के हौसले बुलन्द हो गये, और वो पुनः जान से मारने की धमकी एवं गाली गलोच कर रहे है निवेदन है कि इन लोगों से मुझे जानमाल का खतरा है।
कप्तान के पास जैसे ही यह लंबी चौड़ी चिट्ठी पहुंची। उन्होंने तत्काल गुरसरांय थाना प्रभारी को मामला पंजीकृत करने के लिए आदेशित कर दिया। और गुरसरांय पुलिस ने कथित कब्जा धारियों, बालू माफिया के खिलाफ 504, 506 में मामला पंजीकृत कर लिया।