झांसी में राजीनामा के लिए विपक्षियों ने रचा ऐसा षड्यन्त्र, कि मान जायेगे आप

यूं तो मुकद्दमों में राजीनामे को लेकर लोग कई हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन झांसी के एरच से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जिसको सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे।

इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी रवि कान्त कस्तवार 5/0 देवी प्रसाद कस्तवार मोहल्ला बाजार कस्बा एरच थाना एरच झाँसी का रहने वाला हूँ कि दिनांक 30/08/21 को समय करीब 3.00 बजे शाम में अपनी बाजार में कपड़ा की दुकान पर बैठा था। तभी एक औरत जिसका नाम बेंदा वाली w0 स्व० कमलेश निवासी मोहल्ला मलाई टोला कस्बा एरच से दुकान पर आई और मुझसे बच्चों के लिये कपड़े लेने को कहा मैंने उसे मन पसंद कपड़े दिखाये उसने मुझे दो सौ रुपये दिये और कहने लगी कि रुपये वापिस करिये तो मैने कहा मेरे सामान वापिस करो इसी बात को लेकर उसने मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए अपनी चप्पल उतार कर मार पीट करने लगी |

मैंने उससे निवेदन कर कहा क्या बात है। बात तो बताओ लेकिन उसने मेरी एक न सुनी मेरी कस्बा एरच निवासी अमोल यादव व महताब यादव से रंजिस चल रही है। जिसका मुझे जात है कि ये महिला उनके द्वारा भेजी हुई है कि दबाव बनाकर किसी तरह मुकदमे में राजी नामा कर ले और दुकान भी बंद हो जाये ।क्योकि अमोल यादव व महताब यादव हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहते है। बाजार के कई लोग आ जाने पर इस महिला ने जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में झांसी के एरच थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ashutosh Nayak

भारतीय पत्रकार ( Indian Journalist ), Writer, Sub-Editor : Action news web media Publication Noida . Delhi NCR