झांसी : घर में सो रही थी महिला, रात में 1 बजे जा घुसा शख्स
झांसी के बबीना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली सो रही महिला को गांव के ही एक व्यक्ति ने बुरी नियत से पकड़ लिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थीया दिनांक 02/09/2021 को रात्रि करीब 01 बजे अपने घर पर खाना खाकर सो रही थी। तभी ग्राम खजराहा बुर्जग थाना बबीना निवासी ब्रजकिशोर S/O रामकिशोर जति लोधी प्रार्थीया के घर के बाहर की टाटीयाँ खोलकर अन्दर आ गया व प्रार्थीया को सोते समय हाथ पकड़ कर जबरन अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा। प्रार्थीया के चिल्लाने पर प्रार्थीया के जेठ मुकेश राजपूत ने जागकर आहट मिलने पर उक्त ब्रजकिशोर मौके पर छत से कूद कर भाग गया। भागते समय उक्त ब्रजकिशोर कहने लगा अगर थाने गई तो ठीक नहीं होगा व जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। यह भी बताया कि प्रार्थीया का पति खेत पर रखवाली को गया हुआ था.
इस पूरे मामले में बबीना थाना पुलिस ने खजराहा निवासी ब्रजकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।