Good Morning Wishes in Hindi with Flowers and Images
Good Morning Wishes in Hindi with Flowers and Images: गुड मॉर्निंग बोलने के लिए अब जमाना बदल गया है। अब मॉर्निंग विश करने के लिए किसी के आसपास होने की जरूरत नहीं। आपके और उनके बीच अब किस्तनी भी दूरी क्यों न हो? अब आप बस 1 क्लिक से किसी को भी गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। आप WhatsApp, Facebook और इंस्टाग्राम के जरिए किसी को भी विश कर सकते हैं। इसीलिए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। दिल छु लेने वाली गुड मॉर्निंग wishes. वह भी images के साथ। कई लोग Flowers के साथ मॉर्निंग विश करना पसंद करते हैं। उनके लिए भी यहाँ तमाम कोट्स और मेसेजेस का संकलन किया गया है। जिन्हें आप अपने चाहने वालों को भेज कर उन्हे विश कर सकते हैं।
Table of Contents
Good Morning Wishes in Hindi

हर नई सुबह का नया नज़ारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, जागो, उठो, तैयार हो जाओ, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से, बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं.
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
ख़ुशी से दिल को आबाद करना, ग़म को दिल से आज़ाद करना, बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि, हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
मुठियो में क़ैद है जो खुँशिया वो बाँट दो यारो, ये हथेली तो वैसे भी एक दिन खुल खुल ही जानी है।
Marriage Anniversary Wishes for Mummy Papa in Hindi
Good Morning Wishes in Hindi with Flowers

कहते है दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती , पर दोस्त तो आईने होते है , और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे
कामयाबी कभी बड़ी नही होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
फूलो को शुरुआत काली से होती है , ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और अपनों की शुरुआत आप से होती है
ऐ ज़िन्दगी मुश्किलों के सदा हल दे , थक न सकें हम फुर्सत के कुछ पल दे, दुआ है दिल से , सबको सुखद आज और बेहतर कल दे।
Marriage anniversary wishes in Hindi
Morning Wishes in Hindi with Images

जीवन में तकलीफ़े उसकी को आती है, जो हमेशा जवाबदारी उठाने को तैयार रहते हैं , और जवाबदारी लेने वाले कभी हारते नहीं , या तो जीतते है या फिर सीखते है।
अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तक़दीर में वही पाओगे , मगर भरोसा खुद पर हो तो वही लिखोगे जो तुम चाहोगे।
चेहरे पर हँसी , आँखों में खुशी, गम का कही काम न हो , हर सुबह लाये आपके जीवन में खूब सारी खुशियाँ , जिसके ढलने की कभी शाम न हो।
जिनमें अकेले चलने को हौंसले होते है , एक दी उनके पीछे ही काफिले होते है।
आज कुछ घबराये से लगते हो , ठंड में कपकपाये से लगते हो, निखर के आई है ख़ूबसूरती आपकी , बहुत दिनों बाद नहाए से लगते हो।
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती सूरज बन कर वही निकलता है।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाये। दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाए। चेहरे पर हो मुस्कान आपके इतनी की आपके सारे दुश्मन मरीज़ हो जाए
कामयाबी कभी बड़ी नही होती, पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं, दोस्ती कभी बड़ी नही होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
शीशा कमज़ोर बहुत होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
आपका दिन शुभ हो
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया , पूरब में सूरज का डेरा हो गया , मुस्कान के साथ खोलो अपनी आंखे एक बार फिर से सुहाना सबेरा हो गया।
भरोसा खुद पर रखो तो ताक़त बन जाती है। और अगर दुसरो पर रखो तो तुम्हारी कमज़ोरी बन जाती है।
Happy Bhai Dooj Wishes for Sister and Brother Quotes Message
Good morning wishes for friends in Hindi

शबनम की बुँदे फूलो को भीगा रही है, ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है हो जाओ आप भी इनमे शामिल एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
आइना और परछाई की तरह दोस्त रखो क्यूंकि आइना कभी झूँठ नहीं बोलता और परछाई कभी आपका साथ नहीं छोड़ती। आपका दिन शुभ हो
कितने दूर निकल गए रिश्तों को निभाते निभाते खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
शुभप्रभात
खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो की किसी और की बुराई का समय ही न मिले।
एक अच्छा रिश्ता हमेशा हवा की तरह होना चाहिए खामोश मगर हमेशा रहे आपके आसपास।
स्वास्थय सबसे बड़ी दौलत है , संतोष सबसे बड़ा खजाना और आत्मविश्वास सबसे बड़ा दोस्त। आपका दिन शुभ हो
मुश्किलों से उदास मत होइए, मुश्किल किरदार अच्छे अभिनेता को ही मिलते है।
जो अपने कदमों की क़ाबलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुंचते है।
आप का दिन सुबह हो।
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हैं तो तरीके बदलो इरादे नहीं।
खुश रहिये मुस्कुराते रहिये आपका दिन शुभ हो
बस दिल जितने का मकसद रखो। दुनियाँ जीत कर तो सिकंदर भी खली हाथ ही गया था।
सम्बन्ध बड़े नहीं होते उसे संभालने वाले बड़े होते है। आप का दिन सुबह हो।
ज़िन्दगी में ये हुनर भी आज़माना चाहिए , जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए।
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादे नहीं।
शीशा कमज़ोर बहुत होता है
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
आपका दिन शुभ हो
कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए, मंज़िल मिले या तजुर्बा चीज़े दोनों ही नायाब हैं।
Happy Navratri Wishes in Hindi Status Quotes Messages
Morning wishes in Hindi font

अच्छे लोगो की परीक्षा कभी न लीजिये क्योँकि वे पारे की तरह होते है, जब आप उन पर चोट करते है तो वो टूटते नहीं है, लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी ज़िन्दगी से निकल जाते है।
गुड मॉर्निंग दोस्तों! चलिए सवेरा हो गया है और समय हो गया है आपके उठने का और अब कम्बल हटाकर बाहर देखिये एक हसीन सुबह आपके दिन को खूबसूरत बनाने के लिए आपका इन्तजार कर रही है|
ये उजाला और सूरज की धीमी रौशनी आपके जीवन में नया दिन जोड़ने के लिए तैयार है| ये सुबह का पल आपसे कहता है कि उठ, और तैयारी कर अपने जीवन का एक और सुखद दिन जीने की|
दुनियाँ का सबसे आसान काम है विश्वास खोना, कठिन काम है विश्वास पाना और उससे भी कठिन काम है विश्वास बनाये रखना।
ज़िन्दगी एक प्रतिध्वनि हैं, सब कुछ वापस आ जाता है, अच्छा, बुरा, झूठ, सच
अतः दुनियाँ को आप सबसे देने का प्रयास करे और निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास आएगा।
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब हैं, कम्बख्त मुठ्ठी में है लेकिन काबू में नहीं।
इतनी मेहरवानी मेरे ईश्वर बनाये रखना।
जो रास्ता सही हो उसीपर चलाये रखना।
न दिल दुखे किसी का मेरे शब्दों से,
इतना रहम तू मेरे भगवान मुझे पे बनाये रखना
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक हैं,
जिसके इरादों में हौसलों की मिठास हैं,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद हैं,
उसी इंसान की पूरी ज़िन्दगी महकता हुआ गुलाब हैं.
Heart touching birthday wishes for teacher
Good Morning Wishes in Hindi Quotes
- अच्छे व्यव्यहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो, पर लाखों दिलो को ख़रीदने की क्षमता रखता है।
- खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
- सपने सच हो इसके लिए सपने देखना ज़रूरी है।
- माना दुनियाँ में सब जगह धोखा हैं, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।
- यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
- अनुभव कहता है, कि यदि मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
- छू ना सको आसमान तो न सही लोगों के दिल के छूने का आनन्द भी आसमान छूने से काम नहीं है।
- रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं, भावना देखें, संभावना नहीं।
- यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
- ताक़त आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
Morning Wishes in Hindi for Status
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं। 🎉 सुप्रभात
मुठियो में क़ैद है जो खुँशिया वो बाँट दो यारो, ये हथेली तो वैसे भी एक दिन खुल ही जानी है
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती सूरज बन कर वही निकलता है
शीशा कमज़ोर बहुत होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
भरोसा खुद पर रखो तो ताक़त बन जाती है। और अगर दुसरो पर रखो तो तुम्हारी कमज़ोरी बन जाती है
कितने दूर निकल गए रिश्तों को निभाते निभाते खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो की किसी और की बुराई का समय ही न मिले
एक अच्छा रिश्ता हमेशा हवा की तरह होना चाहिए खामोश मगर हमेशा रहे आपके आसपास
स्वास्थय सबसे बड़ी दौलत है , संतोष सबसे बड़ा खजाना और आत्मविश्वास सबसे बड़ा दोस्त
मुश्किलों से उदास मत होइए, मुश्किल किरदार अच्छे अभिनेता को ही मिलते है।
जो अपने कदमों की क़ाबलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुंचते है।
Conclusion
आशा करते हैं आपको हमारी “Good Morning Wishes in Hindi” नाम से प्रकाशित यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट पसंद नहीं आई तो हम आपसे ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हैं। और आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आप इसके अलावा हमारे वेबसाईट Wedding Anniversary Wishes पर प्रकाशित और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं। हमारी वेबसाईट पर पुनः आने के लिए आप अपने browser में यथावत टाइप करें – https://wisheshindi.com/ Web Series Cast