युवक को बंधक बनाकर पैसे छीनने वाले 3 नामजद समेत 5 पर मुकद्दमा
बीते दिनों झांसी के गुरसरांय में एक युवक को बंधक बनाकर पैसे और ATM छीनकर पैसे निकालने के मामले में गुरसरांय थाना पुलिस ने कारवाही करते हुए 3 नामजद समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना दिनांक 26.08.2021 समय करीब 5 बजे शाम की है जब प्रार्थी का भतीजा संजय पाल प्रार्थी की पुत्री मोहिनी को गुरसरांय से लिवाने मोटरसाइकिल से आया था कि जैसे ही प्रार्थी का भतीजा गल्लामण्डी के पीछे पहुंचा और पुत्री मोहनी को मोटर साईकिल के पास बुलाया कि उसी समय वहा पर नरेन्द्र यादव, कौशल पटेल, राहुल व दो अज्ञात लड़के निवासीगण बड़े हनुमान मन्दिर गल्ला मण्डी के पीछे नई वस्ती गुरसरांय ने प्रार्थी के भतीजे को रोक लिया और ए0टी0एम0 कार्ड छीन लिया तथा जेब में रखे 5000 रू0 निकाल लिये और प्रार्थी के भतीजे को मारने पीटने लगे। तो संजय ने मेरी पुत्री मोहनी को इसारा करके भाग जाने के लिये कहा तो उपरोक्त लोग संजय को जबरजस्ती पकड़कर खैर इण्टर कलेज के पीछे झाडियों में ले गये। जहां पर नरेन्द्र यादव व कौशल पटेल प्रार्थी को बन्धक बनाये रखे और राहुल व दो अज्ञात लडके प्रार्थी के भतीजे संजय पाल का ए0टी0एम0 कार्ड लेकर गये और मारपीट कर कोड नम्बर भी पूछ लिया था, और उन्होने ए0टी0एम0 कार्ड से 3 बार पैसे निकाले कुल 16000 रुपये निकाल लिये। जिसका मैसेज संजय के मोबाइल में आये तो जानकारी हुयी। इसकी बाद उपरोक्त लोगो ने संजय को छोड़ दिया और धमकी दी कि हम लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे और पुलिस से मिलकर किसी झूठे मुकदमे में फंसा देगे। इसके बाद प्रार्थी का भतीजा घर पहुंचा और प्रार्थी को सारी घटना के बारे में बताया।