Marriage anniversary wishes in Hindi

Marriage anniversary wishes in Hindi : हर किसी कपल्स के जीवन में शादी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। और बात जब शादी की सालगिरह ( Marriage Anniversary) की हो तो बह किसी पर्व से काम नहीं होता। शादीशुदा कपल्स के लिए उनकी सालगिरह (Anniversary) बहुत ही मायने रखती है। ऐसे में यदि आपके किसी फेवरेट कपल्स की शादी की सालगिरह आ रही है। तो आपको उन्हें जरूर शुभकामनाएं (Wishes) देनी चाहिए।

आप उन्हें व्हाट्सअप पर मैसेज के जरिए विश कर सकते है। या फिर फ़ेसबुक पर पोस्ट डालकर। आप टेक्स्ट मैसेज भेजकर भी उन्हे शुभकामनाएं दे सकते हैं। लेकिन विश करने के लिए शब्द और लाइंस अच्छे मिल जाए तो आपके कपल्स के दिल तक पहुँच सकते हैं। कुछ ऐसे ही कोट्स, मेसेजेस और टेक्स्ट हम आपके लिए लाएं हैं। जिनसे आप अपने मम्मी पापा, भैया भाभी, अंकल आंटी, दीदी जीजू, या फिर दोस्त या अपनी वाइफ/हसबेन्ड को इनके जरिए विश कर सकते हैं।

Marriage anniversary wishes in Hindi

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई; प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई; भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे; आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!” हैपी ऐनिवर्सरी.

सात वचनों को निभाया है, रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है, हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता, आज यही दुआ में मैंने माँगा है।

आप दोनों की जोड़ी यूँही बानी रहे खुदा से यही दुआ है कि कभी तुम्हारी झोली में खुशियों की कमी न रहे आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।

शादी की सालगिरह मुबारक हो; भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे। अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।” सालगिरह मुबारक!

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उदास ना होना हम आपके साथ हैं; नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं; पलकों को बंद करके दिल से याद करना; हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है; दरिया भी मुझको समंदर लगता है; एहसास ही बहुत है तेरे होना का; मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

पहली नजर का प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर धड़कन की सांस हो आप, शादी की सालगिरह की मुबारक बात।

Anniversary wishes in Hindi for Husband

आपको लख लख बधाई है आपके सालगिराह की सुबह घडी आयी है करते है ऊपर वाले से बस यही दुआ की आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!” !!सालगिरह मुबारक

रब से आपकी खुशियां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें, पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो; तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो; आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी; अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक हो

हसीन लोगों के हसीन पल; हसीन पलों की रोशनियां; आप दोनों के लिए तहे दिल से; शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।” शुभ सालगिरह।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे, हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो, इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे, हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो, इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!

Happy Marriage anniversary wishes in Hindi

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो “सालगिरह की शुभ कामनायें

जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे हैप्पी एनिवर्सरी!

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको दिल देता है यही दुआ बार बार आपको हैप्पी एनिवर्सरी

Happy anniversary wishes in Hindi for Brother

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे। सालगिरह की शुभ कामनायें

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी!

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन, फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,     ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,     इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

हसीन लोगों के हसीन पल; हसीन पलों की रोशनियां; आप दोनों के लिए तहे दिल से; शादी की सालगिरह की बधाईयाँ। शुभ सालगिरह

बहुत मुबारक हो आप को शादी की सालगिरह. जुड़ी रहे आप की जोड़ी सदा. दोनों एक दुसरे के संग खुशियाँ बाटो. आप खुश रहो यूँ ही हरदम.

“मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।

Anniversary wishes for mummy papa in Hindi

चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे न आये जीवन में कोई गम, प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम।

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता, दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता ” शादी की सालगिरह की बधाईयाँ

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका, खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले, विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

ये रिश्ता और ये खुशियाँ सदा बरकरार रहे, जीवन में कोई दुःख और गम न हो, शादी की सालगिरह मुबारक है आपको, सपनों की बुलंदिया कभी कम न हो!

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!! शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

हर दिन हर पल आपके साथ हो, जीवन की हर एक बात आपके साथ हो, प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में थाम के रखना इक दूजे का हाथ शादी की सालगिरह मुबारक हो

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा ऐसेही रहे मुस्कुराई शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

रब से आपकी खुशियां मांगते है दुआओं में आपकी हंसी मांगते है यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र

Wedding Anniversary Wishes in Tamil Messages Quotes

Marriage anniversary wishes to wife in Hindi

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। शादी की सालगिरह मुबारक हो

तूफ़ान में कश्ती को किनारे भी मिल जाते हैं; जहाँ में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं; दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी; कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिल जाते हैं।” हैप्पी एनिवर्सरी

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आए आने वाला कल” हैप्पी एनिवर्सरी

शादी मुबारक हो मोहब्बत और प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है ये मेरी खुशियों का संसार तुमको मिले, किस्मत मिले ऐसी तुमको कि सब देखते रह जायें, चांदनी हो हर रात तुम्हारी, और तुम्हे हर दिन बहार मिले

आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे, हर सपना सच हो आपका, सदा खुश रहो दुआ है हमारी, शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं, आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए – नए सपने दिखाए। सालगिरह मुबारक!

आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नहीं खुदा हज़ार खुशियां दे आपको हैप्पी एनिवर्सरी

मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी; खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं। आपको शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं

Best anniversary wishes in Hindi

विवाह का यह बन्धन पावन बनाये हर लम्हा मन भावन। देते सालगिरह पर शुभकामना हो रातें बसंती दिन हो सावन।

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे, सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे, भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।

हमेशा खुशियों की बारिश होती रहे, ना हो दिल में कभी दुखों दिल में कभी दुखों का बसर, चांद सितारों की उम्र से भी ज्यादा लंबा हो आपका सफर।

वो आसमा का चाँद तेरी बाहों में आ जाए, तू जो चाहे तेरी राहो में आ जाए, तेरा हर ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में है, हर वो खुशनसीब लकीर तेरे हाथो में है।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम और विश्वास की है ये कमाई भगवन करे आप दोनों सदा खुश रहे आदर सम्मान प्रेम प्रतिष्ठा, जीवन में बहे.

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

Web Series Cast

Best anniversary wishes in Hindi for wife

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Wedding Anniversary Wishes for Sister and Brother in Law

Marriage anniversary wishes in Hindi font

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं मिले,
ईश्वर से यही कामना है कि आपको सुख और समृद्धि मिले।

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,
शुभ सालगिरह।

हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको।

आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

Anniversary wishes in Hindi font

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

Marriage anniversary wishes to sister in Hindi

  • शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
    ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
    आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
  • आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
    स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
    एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
    शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।
  • शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
    आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
    जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
  • सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
    आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
    दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
    प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
    शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
  • रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
    जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
    बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
    इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां
  • नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
    दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
    सालगिरह मुबारक हो।
  • स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
    फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
    ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
    इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
  • टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
    सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
    विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
    शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
  • शादी की सालगिरह बहुत – बहुत मुबारक हो ….
    ये जीवन ऐसे ही खुशनुमा और खुबसूरत बना रहे,
    आपके रिश्तो में प्यार की गंगा यूं ही बहती रहे।

Wedding Anniversary Wishes for Friend

Shayari for Marriage anniversary wishes

  1. हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
    आप जो चाहे आप की राह में हो,
    किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
    शादी का दिन मुबारक हो।
  2. पहली नजर का प्यार हो आप,
    अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
    दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
    शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
  3. तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
    खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
    विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
    आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
  4. समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
    विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
    प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
    शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
  5. आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
    आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
    ना आए जिंदगी में कोई गम,
    मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
  6. काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
    पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
    रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
    शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
  7. इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
    ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
    ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
    थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
  8. ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
    हर पल साथी का साथ बना रहे,
    घर में सुख का साथ बना रहे,
    इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

Conclusion

आशा करते हैं आपको हमारी “Marriage anniversary wishes in Hindi” नाम से प्रकाशित यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट पसंद नहीं आई तो हम आपसे ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हैं। और आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आप इसके अलावा हमारे वेबसाईट Wedding Anniversary Wishes पर प्रकाशित और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं। हमारी वेबसाईट पर पुनः आने के लिए आप अपने browser में यथावत टाइप करें – https://wisheshindi.com/ धन्यबाद।

Ashutosh Nayak

भारतीय पत्रकार ( Indian Journalist ), Writer, Sub-Editor : Action news web media Publication Noida . Delhi NCR