Anniversary wishes for big brother and bhabhi in Hindi

Anniversary wishes for big brother and bhabhi in hindi : हर किसी शादीसुदा जोड़े के जीवन में उसकी Marriage Anniversary बहुत  ही मायने रखती है। ऐसे में यदि आपके Big Brother and Bhabhi की Marriage Anniversary आने वाली है, या आ रही है। तो यह आपके लिए भी उतनी ही मायने रखती होगी। क्योंकि जितना हर माँ बाप के लिए अपने बच्चे चहेते होते हैं। उतने ही बच्चों के लिए उनके Big Brother और Bhabhi।

इसीलिए उनकी Marriage Anniversary पर हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं कुछ खास Wishes, Messages और Quotes। वह भी Hindi में। जिनके जरिए आप अपने Big Brother और Bhabhi की Marriage Anniversary को और भी Happy बना सकते हैं।


in English 👉 Click Here


Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 4-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 4-compressed

आप दोनों को यूं मुस्कुराते देख. भगवान से बस यही मांगते हैं। कि आपको किसी की नजर न लगे। आप दोनों मेरे सबसे फेवरेट कपल्स में से 1 हो। जिंदगी भर यूं ही मुस्कुराते रहो। Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


पहले लगता था कि आप जैसा कोई कहाँ? फिर भाभी के आने के बाद लगता है सच में जोड़े भगवान बनाता है। दुनियां की सबसे बेस्ट कपल्स हो आप। मेरे ही नहीं सबके चहेते हो आप। आप दोनों ऐसे ही खुश रहें। Happy Wedding Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


आप मेरे भाई नहीं, दुनियां हो मेरी। और भाभी की दुनिया आप हो भैया। आप दोनों सदा ही मुस्कुराते रहें। ईश्वर से कामना है कि आप के जीवन में हर रोज ये खुशी आये। Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


आज के ये दिन आप दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन का तो हमसे ज्यादा आप लोगों को इंतजार था। आज आप खूब इंजॉय करें। खूब प्यार करें। आज के इस दिन के लिए मेरी तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। Happy Marriage Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


दुनियां में अबतक आप जैसा भाई था। कभी लड़ते कभी झगड़ते। कभी हंसते कभी प्यार करते। लेकिन आपने मेरे लिए भाभी लाकर और भी खुश कर दिया। मेरी सबसे अच्छी सहेली के साथ यूं ही मस्ती करते रहो। खुश रहो, मस्त रहो। आप दोनों बेस्ट कपल हो। और मेरे फेवरेट भी। Happy Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


Happy Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi gif 11
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi gif 11

कहते हैं जिंदगी में अगर एक साथ देने वाला भी मिल जाय। तो जिंदगी चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो। सुकून से कट जाती है। और आपकी लाइफ में वो शख्श मेरी भाभी हैं। आज के इस खास दिन पर भगवान से मेरी प्रार्थना है कि आप दोनों हमेशा ही। ऐसे ही खुश बने रहें। Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


आज इस खास मौके पर आप दोनों की खुशी के लिए जो भी मांगूं भगवान से, वो कम होगा। बस 1 चीज ही माँग रहा हूं कि मेरे हिस्से की हर खुशी मेरे प्यारे भैया और भाभी को दे देना। और उनके हिस्से के सारे गम मुझे। Happy Wedding Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


साल भर के सारे त्योहार एक तरफ। और भैया-भाभी की सालगिरह का ये दिन एकतरफ। आप से ज्यादा तो हम एक्साइटेड थे। इस दिन के लिए। इस दिन मुझे जो मेरी प्यारी सी भाभी मिली थी। मेरे फेवरेट कपल को शादी की शुभकामनाएं. Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


कहते हैं भाई की जगह कोई और नही ले सकता। जब आप साथ होते हो तो कहीं भी रहूं। डर नाम की तो चीज ही नहीं होती। और आज मेरे भैया भाभी की शादी की सालगिरह है। तो में भी भगवान से उनकी खुशी मांगती हूँ। ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाएं रखें। Happy Marriage Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


पता चला कि आज आपकी शादी की सालगिरह है। तो हम विश किये बिना कैसे रहते? भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान से आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं। Happy Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


Wedding Happy Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 1-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 1-compressed

आपने इतना लंबा सफर एक साथ तय कर लिया। इसमें कोई नई बात नहीं हैं। यह तो हर शादीशुदा जोड़ा करता है। पर खास बात यह है कि आप लोग मिसाल हैं, जो कहते हैं कट रही हमारी तो। आपने दिखाया कि खुश रहकर कैसे जिंदगी जीते हैं। मेरे फेवरेट कपल्स को सालगिरह की मुबारकबाद। Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


खुशी और गम तो सबके हिस्से में आते हैं। लेकिन उन्हें भी खूबसूरत बनाकर आपने अपनी जिंदगी को इस मुकाम तक पहुंचाया। हैप्पी एनीवर्सरी भैया भाभी। आप ऐसे ही हंसते मुस्कुराते हुए जीते रहो। ईश्वर आपको ऐसे ही खुश रखे। Happy Wedding Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


आज आपको सभी ने शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं होंगी। सभी ने भगवान से कृपा बनाये रखने की दुआएं भी मांगी होंगी। किसी ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की होगी आपके लिए, तो किसी ने खुशी मांगी होगी रब से। में भी मांगूंगा कुछ, पर भगवान से नहीं भाभी से। मेरे भाई पर ऐसे ही कृपा बनाये रखना। आप दोनों को दिल से शुभकामनाएं. Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi🎉


भैया और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक। आज का ये खास दिन भगवान ने आपके लिए बनाया है। आपको आपके इस खास दिन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप दोनों हमेशा खुश रहें । ऐसी मेरी प्रार्थना है। Happy Marriage Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


कहते हैं जब दो दिल मिलते हैं तो प्यार होता है। लेकिन भैया और भी दिल होते हैं, जो भाभी के आने के बाद टूट जाते हैं। भाभी का ध्यान आज के दिन रखो। लेकिन कभी भाइयों का ध्यान रख लिया करो। क्योंकि भाई भाई की एनीवर्सरी नहीं होती। हैप्पी एनीवर्सरी भैया भाभी। Happy Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


Marriage Happy Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 2-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 2-compressed

मेरे सबसे फेवरेट कपल्स की आज मेर्रिज एनीवर्सरी है। और उनके इस खास दिन पर में उनके पास नहीं हूं। मिस यू भैया भाभी। आपको शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप दोनों हमेशा ऐसे ही खुश रहें। Happy Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


आप दोनों हजारों में नहीं लाखों में एक हो। इसलिए मेरी तरफ से भी मेरे प्यारे भैया और भाभी को उनकी शादी की सालगिरह पर लाखों शुभकामनाएं। आप दोनों हमेशा मुस्कुराते रहो। ईश्वर आपकी हर इक्षा पूरी करे। Happy Marriage Anniversary Big Brother and Bhabhi🎉


मेरे प्यारे भैया और भाभी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपके हर सपने को साकार करने में मदद करे। आप दोनों हमेशा खुश रहें। और ऐसे ही एक दूसरे से प्यार करें । आज के इस खास दिन के लिए आपको फिर से बधाई और शुभकामनाएं। Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi।


अपनी सबसे हॉट भाभी को उनकी वेडिंग एनीवर्सरी पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपको और भी ज्यादा खूबसूरती दे। भैया और भी ज्यादा लाड़-प्यार दें। आप दोनों को सालगिरह मुबारक Happy Wedding Anniversary Bhaiya Bhabhi।


हैप्पी मेर्रिज एनीवर्सरी भैया और भाभी। आप दोनों को किसी की नजर न लगे। भाभी रोज बेलना चमीटा से आपको प्यार करें। ये प्यार कभी कम न हो। सातों जन्म आप दोनों एक दूसरे के ही रहें। Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi।


Funny Happy Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 3-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 3-compressed

दुनियां में अबतक आप जैसा भाई था। कभी लड़ते कभी झगड़ते। कभी हंसते कभी प्यार करते। लेकिन आपने मेरे लिए भाभी लाकर और भी खुश कर दिया। मेरी सबसे अच्छी सहेली के साथ यूं ही मस्ती करते रहो। खुश रहो, मस्त रहो। आप दोनों बेस्ट कपल हो। और मेरे फेवरेट भी। Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi।


पता चला कि आज आपकी शादी की सालगिरह है। तो हम विश किये बिना कैसे रहते? भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान से आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं। Happy Wedding Anniversary Bhaiya Bhabhi।


हैप्पी मेर्रिज एनीवर्सरी भैया और भाभी। आप दोनों को किसी की नजर न लगे। भाभी रोज बेलना चमीटा से आपको प्यार करें। ये प्यार कभी कम न हो। सातों जन्म आप दोनों एक दूसरे के ही रहें। Happy Marriage Anniversary Big Brother and Bhabhi।


कहते हैं जब दो दिल मिलते हैं तो प्यार होता है। लेकिन भैया और भी दिल होते हैं, जो भाभी के आने के बाद टूट जाते हैं। भाभी का ध्यान आज के दिन रखो। लेकिन कभी भाइयों का ध्यान रख लिया करो। क्योंकि भाई भाई की एनीवर्सरी नहीं होती। हैप्पी एनीवर्सरी भैया भाभी। Happy Anniversary Big Brother and Bhabhi।


पता चला कि आज आपकी शादी की सालगिरह है। तो हम विश किये बिना कैसे रहते? भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान से आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं। Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi।


Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi


  • आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये, आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये। Happy Marriage Anniversary।

  • गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

  • दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका। सालगिरह मुबारक।

  • इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,-उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे। Happy Marriage Anniversary।

  • ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान, आगामी जीवन भी रहें सुखमय, घर में हों खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार ! सालगिरह की शुभकामनाएं।

  • आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई ! शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां।

  • मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; ग़म का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये… सालगिरह मुबारक ।

  • आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार बस इसी तरह बना रहे ये प्यार Wish you a very Happiest Marriage Anniversary।

  • आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार ! Wish you a very Happiest Marriage Anniversary।

Wedding Anniversary Wishes for Big Brother and Bhabhi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 5-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 5-compressed

दीया संग बाती जैसे
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।


जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये।
Happy Marriage Anniversary Dear


सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
Happy Marriage Anniversary।


एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना।


रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो।
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी।
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो
सालगिरह मुबारक हो।


Wedding Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 7-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 7-compressed

जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूंही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे।
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ।
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें।


आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे।
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे।


Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 10-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 10-compressed

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये।


युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी,
अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदी।


सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे।
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।


Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 8-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 8-compressed

Conclusion

Thanks for reading my post “anniversary wishes for big brother and bhabhi in hindi”. Hope you like our post. We are constantly trying to make our work even better. Anniversary or wish someone a happy birthday. Or someone has a new job. You can come and search on this website. Countless ways to wish everyone. So remember definitely. WishesHindi.com

Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 9-compressed
Happy Anniversary Bhaiya and Bhabhi images 9-compressed

Aakanksha Pateriya

Aakanksha Pateriya is Co-Founder of WishesHindi.com Website. She is also writer & student of 12th class.

4,705 thoughts on “Anniversary wishes for big brother and bhabhi in Hindi